Friday, January 18, 2019

प्लेन से दिल्ली आएगा गाय का प्रीमियम दूध, दाम 120 रुपये लीटर

दिल्ली वालों को अब सीधे पुणे के डेयरी फार्म से उनके घर तक प्रीमियम क्वालिटी का शुद्ध दूध मिलेगा. 120 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिलने वाला यह दूध हर दिन फ्लाइट से सीधे दिल्ली लाया जाएगा. पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर के बाजार में हर दिन 10,000 लीटर प्रीमियम ताजा गाय के दूध की सप्लाई करने की घोषणा की है. कंपनी यह प्रीमियम दूध 'प्राइड ऑफ कॉउज' ब्रांड के नाम से बेचेगी.

कंपनी के महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में 29 लाख लीटर प्रतिदिन की कुल दूध प्रोसेसिंग क्षमता के प्लांट हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पराग मिल्क ने पिछले वित्त वर्ष में कुल 1,950 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. कंपनी 'गोवर्धन', 'गो' और 'प्राइड ऑफ काउज' सहित विभिन्न ब्रांडों के तहत दूध और अन्य डेयरी उत्पाद बेचती है. पिछले साल अप्रैल में, पराग मिल्क ने उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए सोनीपत स्थ‍ित दनोन के प्लांट को खरीदा था. अगस्त में, कंपनी ने इस प्लांट से कॉमर्श‍ियल कामकाज शुरू किया तथा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पाउच में गाय का दूध बेचना शुरू किया.

पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने दिल्ली में पत्रकारों को बताया, 'हम अब दिल्ली-एनसीआर के बाजार में अपने प्रीमियम दूध ब्रांड 'प्राइड ऑफ कॉउज' को पेश कर रहे हैं. हम इस गाय के दूध को 120 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बेचेंगे. शुरुआत में, हम प्रति दिन 10,000 लीटर और अगले छह महीनों में बढ़ाकर प्रति दिन 20,000 लीटर दूध की आपूर्ति करेंगे.' उन्होंने कहा कि कंपनी पहले से ही इस प्रीमियम गाय दूध का हर दिन औसतन 34,000 लीटर सीधे तौर पर मुंबई, पुणे और सूरत में ग्राहकों को बेच रही है. गाय के प्रीमियम दूध की कीमत मुंबई और पुणे के बाजारों से अधिक है, जहां यह 95 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक में रहा है.

शाह ने कहा, 'प्राइड ऑफ कॉउज' ब्रांड से कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2013-18 में 28 प्रतिशत की वार्षिक विकास दर से बढ़ा है और यह इसी गति से आगे भी बढ़ता रहेगा. एनसीआर देश का सबसे बड़ा दूध बाजार है जो कि करीब 11,000 करोड़ रुपये का है. कंपनी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षाली शाह ने कहा, 'जैसे-जैसे ताजे दूध की प्रत्यक्ष खपत में वृद्धि हुई है, उपभोक्ता अपने उपभोग वाले दूध के स्रोत और पोषक तत्वों की मात्रा के प्रति सावधान हो गए हैं, जिसके कारण वे प्रीमियम गुणवत्ता वाले दूध के लिए अधिक निवेश करते है. दिल्ली-एनसीआर में ऐसे उपभोक्ताओं की बहुतायत होने के साथ, हमने इस क्षेत्र में विस्तार की बड़ी संभावना को देखा है.' 

एक अनुमान के अनुसार भारत में भारत में डेयरी उद्योग 4 लाख करोड़ रुपये का है जिसमें सिर्फ 30 फीसदी मार्केट शेयर बड़ी कंपनियों का है. आईटीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, पतंजलि और गोदरेज डेयरी उद्योग में आ चुके हैं और काफी पैसा भी लगा रहे हैं. दनोन, नेस्ले, अमूल, पराग जैसे खिलाड़ी पहले से हैं.

इससे पहले पीएम मोदी जब गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे, राज्यपाल ओ.पी. कोहली, अहमदाबाद के मेयर बिजल पटेल ने उनका स्वागत किया. सम्मेलन के लिए अन्य मंत्रियों और बीजेपी नेताओं की तस्वीर इन पोस्टरों में है, यहां तक की प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जितूभाई वघानी की भी तस्वीर है, लेकिन नितिन पटेल की तस्वीर नदारद है.

बता दें कि उपमुख्यमंत्री ने तब हंगामा खड़ा कर दिया था, जब उन्हें विभाग प्रभार के फेरबदल में वित्त विभाग नहीं दिया गया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद ही पटेल को वित्त विभाग का कार्यभार दिया जा सका.

इससे पहले जब आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, वह रूपाणी के साथ मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे चल रहे थे. यहां तक कि उन्होंने टीवी चैनलों पर साक्षात्कार भी देना शुरू कर दिया था, हालांकि शाह के इशारे पर उन्हें अंतिम समय में मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया.

Thursday, January 10, 2019

मणिरत्नम की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे अमिताभ- ऐश्वर्या?

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणिरत्नम की अगली फिल्म साइन की है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या ने मणिरत्नम को फिल्म के लिए हामी भर दी है. फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास Ponniyin Selvan (द सन ऑफ़ पोन्नी) पर बेस्ड है. यह एक बड़े बजट का ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसे बाहुबली फ्रेंचाइज़ी की तर्ज पर बनाया जा रहा है.

वहीं ऐसी खबर है कि निर्देशक अमिताभ बच्चन को फिल्म में लेना चाहते हैं. उन्होंने अमिताभ को फिल्म की कहानी भी सुनाई है. लेकिन वो इस फिल्म में हैं या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. बता दें कि अमिताभ और ऐश्वर्या आखिरी बार 2008 में फिल्म सरकार राज में एक साथ दिखे थे.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्म जगत से भी कई बड़े नामों के शामिल होने की संभावना है. मणिरत्नम ने फीमेल लीड रोल के लिए ऐश्वर्या को अप्रोच किया है. एक्ट्रेस ने प्रोजेक्ट को साइन कर दिया है. डायरेक्टर पोंगल (14 जनवरी) के मौके पर फिल्म की अनाउंसमेंट कर सकते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ हाल ही में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे. इसमें आमिर खान, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ अहम भूमिका में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई थी. इसके अलावा ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अहम किरदार में हैं.

वहीं ऐश्वर्या ऐश्वर्या लंबे समय बाद अनुराग कश्यप की मूवी गुलाब जामुन में अभिषेक बच्चन के साथ दिखेंगी. फिल्म में वे शादीशुदा कपल की भूमिका में होंगे. फैंस सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

इस दुखद घटना पर बोलते हुए यश ने कहा- ''रवि ने मेरे जन्मदिन पर मेरे साथ सेल्फी खिंचवाई थीं. मुझे कहते हुए खेद है लेकिन ये फैंडम नहीं है. मैं नहीं मानता कि वो फैन हो सकता है. मैं अपने फैन से अपील करता हूं कि ऐसा कदम ना उठाएं. मैंने जन्मदिन से कुछ दिन पहले वीडिया जारी कर कहा भी था कि मैं इस साल बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर रहा हूं. ये बहुत दुखद है.''

अस्पताल के बर्न वार्ड के HOD डॉक्टर केटी कमलेश ने रवि से हुई आखिरी बातचीत के बारे में बताया. उन्होंने कहा- ''रवि आखिरी बार भी यश के बारे में ही बात कर रहा था. जब हम उसके जख्मों की ड्रेसिंग कर रहे थे तो रवि ने पूछा क्या यश मुझसे मिलने आएंगे?''

Thursday, January 3, 2019

हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार, 1 महीने बाद आया पुलिस के शिकंजे में

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कथित गो हत्या की घटना को लेकर पिछले साल 3 दिसंबर को भड़की हिंसा का आरोपी और बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज गिरफ्तार हो गया है. हिंसा की घटना के एक महीने बाद वह पुलिस के शिकंजे में आया है. भीड़ द्वारा हिंसा की इस घटना में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. योगेश राज पर हिंसक भीड़ को भड़काने का आरोप है.

पुलिस ने बीती रात योगेश को गिरफ्तार किया. बता दें कि योगेश राज बजरंग दल का जिला संयोजक है. हालांकि, पुलिस ने योगेश की गिरफ्तारी का खुलासा नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश की गिरफ्तारी पर एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

सोमवार को हुई थी आरोपी कलुआ की गिरफ्तारी

पिछले साल 3 दिसंबर को भड़की हिंसा के दौरान पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला करने के आरोप में बीते सोमवार को यूपी पुलिस ने कलुआ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक इम मामले में अब तक 33 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गिरफ्तार आरोपी कलुआ ने पुलिस को बताया कि 3 दिसंबर को वह सड़क को अवरूद्ध करने के लिए पेड़ गिरा रहा था लेकिन पुलिस निरीक्षक ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने अधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे पहले पुलिस ने 27 दिसंबर को आरोपी प्रशांत नट को गिरफ्तार किया था. उसने कुल्हाड़ी से हमले के बाद सुबोध कुमार सिंह की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी थी.

भीड़ की हिंसा और गो हत्या के मामले में 18 दिसंबर को 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि जिले के महवा गांव के पास एक खेत में गाय का शव मिलने के बाद हिंसा भड़क गई थी. हिंसा में निरीक्षक और एक युवक की मौत हो गई थी. चिंग्रावती पुलिस चौकी पर हिंसा के बाबत स्याना थाने में 27 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस दौरान सेना के जवान जितेंद्र मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे अभी हिरासत में रखा गया है.

अपराधियों को संरक्षण से बढ़ा अपराध

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने और यूपी में राम मंदिर के गिरते जनाधार के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले का इंतजार भी वजह हो सकती है. चुनाव आने पर ही राम मंदिर का मुद्दा उठाकर चिल्लाया जाता है. धर्म संसद लगाया जाता है. जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आएगा तब तक मंदिर नहीं बनेगा या दोनों पक्ष जब तक एक साथ नहीं आ जाते. राम मंदिर का मुद्दा सिर्फ चुनाव के समय ही याद आता है. पिछले 4 साल में भगवान राम नहीं याद आए.

जेल में बढ़ती घटनाएं, बुलंदशहर फिर गाजीपुर की घटनाओं पर राजभर ने कहा कि अधिकारी, जेलर से लेकर डिप्टी जेलर और संबंधित अधिकारी भी डरे हुए हैं. राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उन पर अंकुश नहीं लग पा रहा. एक को सत्ता का संरक्षण मिलने पर दूसरा भी टाइट होकर मांग लेता है. अब मुन्ना बजरंगी के हत्यारे राठी को किसी भी मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से ज्यादा सुरक्षा मिल रही है. शिवपाल यादव को भी जेड प्लस की सुरक्षा मिलना और मायावती को बंगला मिलना भी सत्ता संरक्षण है.

肺炎疫情:非洲裔人士在中国广州“被歧视” 引发外交风波

近日,数百名在中国广州居住的非洲裔居民, 唐宁街说, 色情性&肛交集合 因感染新冠病毒住院 色情性&肛交集合 并重症监护的 色情性&肛交集合 首相约翰逊当 色情性&肛交集合 地时间12日中午出院。 色情性&肛交集合 此前, 色情性&肛交集合 约逊发表声明, 色情性&肛交集合...