Tuesday, November 27, 2018

दुष्कर्म की एफआईआर में पॉक्सो की धाराएं नहीं; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यही है आपकी गंभीरता?

सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में गलत एफआईआर दर्ज किए जाने पर बिहार सरकार को फटकार लगाई है। शीर्ष अदालत ने मंगलवार को हुई सुनवाई में कहा- आप (बिहार सरकार) क्या कर रहे हैं? यह शर्मनाक है। अगर बच्चियों के साथ अप्राकृतिक कृत्य हुआ है तो आप कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ। आप यह कैसे कह सकते हैं? यह अमानवीय है। हमसे कहा गया था कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा। यही है आपकी गंभीरता? जज ने कहा- हर बार जब मैं यह फाइल पढ़ता हूं तो दुख होता है। 

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को एफआईआर में 377 (आईपीसी) और पाेक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया। कोर्ट ने कहा- अगर हमने पाया कि बच्चियों के साथ इन धाराओं में भी अपराध हुआ है तो हम सरकार के खिलाफ आदेश जारी करेंगे। कोर्ट ने एफआईआर में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीस) की रिपोर्ट का जिक्र करने का भी आदेश दिया।

टीस की रिपोर्ट में हुआ था खुलासा

यह मामला मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 34 लड़कियों से दुष्कर्म होने से जुड़ा है। टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस की बिहार के समाज कल्याण विभाग को भेजी गई एक ऑडिट रिपोर्ट में लड़कियों से ज्यादती होने का खुलासा हुआ था। यह शेल्टर होम बृजेश ठाकुर चलाता था, जो पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू के पति चंद्रशेखर का दोस्त है। 31 मई को ठाकुर समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले के खुलासे के बाद मंजू ने बिहार की कैबिनेट से इस्तीफा दिया था।

आर्म्स एक्ट में हुई मंजू की गिरफ्तारी

मंजू के पति के घर सीबीआई के छापे के दौरान 50 कारतूस मिले थे। इसके बाद मंजू और उनके पति चंद्रशेखर पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने मंजू की गिरफ्तारी नहीं होने पर बिहार पुलिस को फटकार लगाई थी। बाद में 20 नवंबर को मंजू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

भारत ने तीन टी-20 सीरीज के आखिरी मैच को छह विकेट से जीत लिया। सिडनी में खेले गए इस मुकाबले को जीत भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इसी के साथ टीम इंडिया ने पिछली नौ सीरीज से चले आ रहे अपराजेय क्रम को जारी रखा। पिछली 10 सीरीज में भारत 8 जीता और 2 ड्रॉ रही हैं। विदेश में यह लगातार छठी सीरीज है, जिसमें टीम इंडिया हारी नहीं है।

तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। डी आर्सी शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। भारत के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार विकेट लिए। 165 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 61 और दिनेश कार्तिक 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे। शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज और क्रुणाल पंड्या को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

肺炎疫情:非洲裔人士在中国广州“被歧视” 引发外交风波

近日,数百名在中国广州居住的非洲裔居民, 唐宁街说, 色情性&肛交集合 因感染新冠病毒住院 色情性&肛交集合 并重症监护的 色情性&肛交集合 首相约翰逊当 色情性&肛交集合 地时间12日中午出院。 色情性&肛交集合 此前, 色情性&肛交集合 约逊发表声明, 色情性&肛交集合...